हमारा व्यवसाय देवीलाल कुटीर सोप के नाम से है यह सन 1982 में स्थापित हुआ और हमारे द्वारा ग्रीन फ्यूल यानि बायोडीजल का निर्माण सन 2015 से कर रहे है एवं हमारा प्लान्ट भीलवाड़ा,राजस्थान में स्थापित है और डिस्टिल्ड बायोडीजल का प्रतिदिन 2 लाख लीटर से अधिक उत्पादन करने की क्षमता है .वर्तमान में हम राजस्थान,उत्तर-प्रदेश,मध्य-प्रदेश,गुजरात,दिल्ली,हरियाणा,पंजाब,महाराष्ट्र,बिहार,छतीसगढ़ आदि राज्यों में कार्य कर रहें हें और शिग्र ही सम्पूर्ण भारत में हमारे उत्पाद के विस्तार की योजना है |
बाज़ार में सामान्य क्रूड बायोडीजल अथार्त बिना डिस्टिल बायोडीजल मिलता है जिससे गाड़ियों में फ़िल्टर चोक होने की समस्या रहती है डिस्टिल बायोडीजल पूर्णतरू प्रोब्लम फ्री स्मूथ - ग्रीन फ्यूल है. श्री देवीलाल सोमानी फर्म स्वामी ने बिना विदेशी तकनिकी सहायता के नवाचार को सुनिश्चित किया है. देवीलाल कुटीर सोप ने यह सुनिश्चित किया है की बायोडीजल जिसे अखाद्य तेलों से प्राप्त किया जाता है सामान्य रूप से सामान्य डीजल की तुलना में बेहतर गुणवत्ता और कम लागत पर उत्पादन किया जाता है........!!