हमें विश्वास है की बायोडीजल का भविष्य पूर्णतया डिस्टिलेशन से ही संभव है
डिस्टिलेशन प्रक्रिया से उच्चतम क्वालिटी व सर्वोच्च श्रेणी का बायोडीजल बनाया जा सकता है. उत्तर भारत में मध्य प्रदेश एवं गुजरात पंजाब एवं राजस्थान में हम केवल मात्र एक बायोडीजल निर्माता है जो की डिस्टिलेशन प्रक्रिया द्वारा उच्च गुणवत्ता युक्त बायोडीजल का निर्माण करते है. डिस्टिल्ड बायोडीजल हानिरहित प्रदुषणरहित ज्यादा उर्जायुक्त फ़िल्टर एवं नोजल जाम होने एवं फ़िल्टर में जमने जेसी समस्याओ को आने ही नहीं देता है.
अब कुछ एयरलाइन ने अपने हवाई जहाजो में डिस्टिल बायोडीजल करके कार्बन क्रेडिट लेना शुरू कर दिया है अथार्त डिस्टिल बायोडीजल का भविष्य काफी उज्जवल है
वाशवेल बायोडीजल पूरे देश में अपने फ्यूल स्टेशनों के नेटवर्क के माध्यम से एक बहुत उच्च गुणवत्ता युक्त फ्यूल प्रदान करने का इरादा रखता है. वाशवेल बायोडीजल भारतीय बाज़ार में शुरू किया जाने वाला डिस्टिल्ड फ्यूल है. वाशवेल बायोडीजल की व पेट्रोलियम डीजल की स्पेसिफिकेशन भिन्न है. यह पेट्रोलियम डीजल के मुकाबले काफी सस्ता है एवं इंजन माइलेज को भी 10 से 15% तक बढाता है. वाशवेल बायोडीजल में चिकनाई की मात्रा (Viscocity) सामान्य डीजल 2% के मुकाबले 6% अथार्त तीन गुना ज्यादा होती है अत: इंजन के परफॉरमेंस को बढाता है .इससे इंजन की लाइफ लम्बे समय तक अच्छी रहती है बिना आवाज व कम से कम घिसाई (Depreciation) के कारण इंजन लाइफ ज्यादा रहेगी.